ग्राम समाचार, पाकुड़। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन पाकुड़ के अंतर्गत शनिवार को परिवर नियोजन कार्यक्रम पर आधारित आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया।यह कैम्प नगर के वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर मोहल्ला में लगाया गया।जिसमें सहिया मीना देवी, सुषमा देवी, अंजू बीबी एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत स्थाई विधि एवं अस्थाई विधि अपनाने हेतु संबंधित परामर्श दिए गए।वही अस्थाई विधि के तहत कंडोम,गर्भनिरोधक गोलियां जैसे माला एन, छाया, अंतरा इंजेक्शन के संबंधित जानकारी दी गई एवं परिवार नियोजन सामग्री का वितरण किया गया।साथ ही पुरुषों को कंडोम इस्तेमाल करने की जानकारी दि गई मौके पर बीटीटी अंगद पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए।
ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें