Pakur News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ने किया क्षेत्र दौरा


ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा नेता आदरणीय तनवीर आलम ने शुक्रवार को पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र के सितापहाडी, नसीपुर, हमरूल गांवों का दौरा किया। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश ग्रामीणों ने पेयजल, सिंचाई, सड़क की समस्याओं को रखा। मौके पर युवा नेता श्री आलम ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। जल्द ही क्षेत्र में विकास की योजनाएं धरातल पर दिखेंगी चुनाव के समय से ही वे कहते आ रहे हैं कि सिंचाई, सड़क व पेयजल, उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा निर्धन, गरीबों व असहाय के लिए वृद्धावस्था पेंशन व आवास दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। लोग धैर्य रखें, उन्होंने भरोसा दिलाया कि मै क्षेत्र के विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री माननीय आलमगीर आलम तक इन सभी क्षेत्रीय समस्या से अवगत किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा की अध्यक्षता कर रहे पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री उदय लखमानी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार को पूरा हुए एक वर्ष हो गए जैसे ही हमारे विधायक श्री आलमगीर आलम जीत हासिल कर मंत्री पद की शपथ ली वैसे ही कोविड -19 के कारण पूरे झारखण्ड सहित देशव्यापी तालाबंदी हो गई जिस कारण विकाश की गति धमी हुई है पर अब समय आ गया है वादे पूरे करने का इस अवसर पर युवा नेता कांग्रेस के  ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आमिर हमजा,जिला सचिव कृष्णा यादव,अजहर इस्लाम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जोहरूल इस्लाम, मंशारुल हक (मुखिया) सिराजुद्दीन शेख,बिलाल शेख,असगर आलम, मंसार शेख, खैरुल आलम आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें