ग्राम समाचार, पाकुड़।भाजपा कर रही है कायराना हरकत सुनियोजित तरीके से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के काफिला पर हुई हमला बर्दास्त योग्य नही है। उक्त बातें स्थानीय लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक दिनेश मरांडी ने मंगलवार को प्रेस को बताया। विधायक ने बताया की बीते दिनों रांची में हुई दुष्कर्म की घटना काफी निंदनीय है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अपराधियो पर नकेल कसने के लिए एडिचोटी लगाए हुए है। पर इसको लेकर भाजपा राजनैतिक रोटी सेकने का प्रयास करने पे तुला हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पर यह कायराना हमला किया गया है। झामुमो इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है ।हेमन्त सोरेन की सूबे में बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल घबरा गई है । वर्तमान झारखण्ड की सरकार विकास को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है।वही हेमन्त सोरेन ने अपने नेतृत्व क्षमता से झारखण्ड को एक नई दिशा दी है।सरकार इस प्रकार के अवरोधों से घबड़ाने वाले नही है। भाजपा की कारगुजारी से आमलोगों को पूर्व से ही समझ मे आ गया था , इसलिए झारखण्ड की सत्ता से उखाड़ फेंका भाजपा दिवास्वप्न देखना छोड़ सूबे की विकास में हाथ बटाए विधायक ने कहा कि सूबे के डीजीपी से मांग करते है कि ऐसे आपराधिक तत्वों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय।
ग्राम समाचार, पाकुड़। बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें