Pakur News: जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा किया रवाना


ग्राम समाचार, पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- पोषण एवं डायन प्रथा के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जागरूकता रथ को जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि डायन के रूप में प्रचलित डायन प्रथा को डायन के रूप में किसी औरत की पहचान को और समाज द्वारा औरत के प्रति यातना, अपमान, शोषण तथा हत्या को रोकने के उद्देश्य से डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियमए 2001 बनाया गया है। डायन का आरोप लगाकर किसी माता - बहनों के ऊपर जुर्म करना या शोषण कर हत्या करना सामाजिक अपराध तो है ही साथ ही कानूनन जुर्म भी है। जिससे अधिनियम में दंड का प्रावधान निहित है उन्होंने कहा कि आमलोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा। जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें