Pakur News: झामुमो आंदोलन का पार्टी है, गुंडई को खत्म करने झामुमो बखूबी जानते है- श्याम यादव


ग्राम समाचार, पाकुड़। झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने नेतृत्व में बिरसा चौक में भाजपा का पुतला दहन किया गया जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकना तथा पुलिस कर्मियों पर हमला किया जाना एक सोची समझी षड्यंत्र है एक षड्यंत्र के तहत और असामाजिक तत्वों एवं  भाजपा के द्वारा किया गया  घिनौना एवं निंदनीय कार्य है  जो कि विपक्षी राजनीतिक दल को शोभा नहीं देता  है। जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह की घटना की और जो अग्रसर हो रही है यह भाजपा की गिरती लोकप्रियता को दर्शाता है। विकास पुरूष झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जानलेवा महामारी कोरोना में लॉक डाऊन रहते हुए भी झारखंड में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है इसको देख कर विपक्ष हाताश हो गई है माननीय मुख्यमंत्री का आम जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोग पचा नहीं पा रहे हैं जिससे हताश होकर एक षड्यंत्र के तहत इस तरह कायराना हमला कर षड्यंत्र रच कर मुख्यमंत्री के ऊपर एक सोची-समझी जानलेवा हमला किया गया इस घटना को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी पाकुड़ घोर निंदा करती है. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के काफिले पर भाजपा के गुंडे द्वारा जिस प्रकार लोकप्रिय मुख्यमंत्री का काफिला को रोक कर विरोध व पथराव किया गया है वो बेहद शर्मनाक व दुखद है। ये एक जानलेवा हमला था। सोचिए आप एक चुने हुए आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा के गुंडों से सुरक्षित नहीं तो आम आदिवासी या   जनता कैसे सुरक्षित हो सकता हैं? शर्मनाक। निंदा करने करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा गंदे और तोड़ने वाले राजनीति छोड़ दें नही तो झारखंड मुक्ति मोर्चा  आंदोलनकारियों का पार्टी है और ऐसे गुंडे का सबक कैसे सिखाया जाता है झारखंड मुक्ति मोर्चा बखूबी जानते हैं।मौके पर झामुमो जिला झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, महिला अध्यक्ष जोसिफिना हेम्ब्रम, केंद्रीय समिति सफासि निशा शबनम हांसदा, जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, अबुल कलाम, विकास साहा, शाहनवाज इक़बाल, प्रकाश सिंह, किशोर भगत, जहूर आलम, वंशराज गोप, रियाज अंसारी, अजफारुल शेख, सोम हेम्ब्रम, शेर अली, अमीरुल शेख, फिरोज अली, प्रदीप रविदास, मुस्ताक शेख,अनेकुल आलम,दुर्गा हांसदा, गुलाम रसूल, आपेल, दनारूल, पीटर,रोफिजुद्दीन, अब्दुल हाकिम, सल्लम शेख, इस्माइल शेख, शाहनवाज,सफी शेख, नजरुल इस्लाम आदि मौजूद थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें