Pakur News: अमड़ापाड़ा पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे 2 टन कोयला समेत एक दर्जन साईकल को किया जब्त
ग्राम समाचार,पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कोयला चोरी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. पाकुड़ अमड़ापाड़ा के कोयला परिवहन पथ के दुर्गाडीह गांव से होते हुए जमुगड़िया के रास्ते कोयला चोरी करने वालों के खिलाप अभियान चलाया गया. इस दौरान कोयला सहित एक दर्जन साईकल को जब्त कर थाना लाया गया. अभियान में कुल लगभग 2 टन कोयला जप्त कर थाना लाया गया. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कोयला चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अवैध रूप से कोयला लेकर जाने वालों पर कारवाई पुलिस के द्वारा की जायेगी. उक्त जप्त कोयला के मामले में आगे की करवाई की जा रही हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआई रत्नेश मिश्रा, बिनोद कुमार सिंह, एएसआई सुनील शर्मा, लल्लूराम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें