Pakur News: कोविड 19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास ड्राई रन का वरीय पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण


ग्राम समाचार, पाकुड़। कोविड 19 टीकाकरण को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसी क्रम में जिले में कोविड 19 टीकाकरण का दूसरा पूर्वाभ्यास ड्राई रन शुक्रवार को किया गया पूर्व से चिन्हित टीकाकरण सत्र स्थल का जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया पदाधिकारियों ने अपने – अपने आवंटित प्रखंड में बने कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थल का निरीक्षण किया। सदर प्रखंड पाकुड़ में वरीय पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान पाकुड़िया प्रखंड में आइटीडीए निदेशक मो. शाहीद अख्तर लिट्टीपाड़ा प्रखंड में डीपीआरओ महेश कुमार अमड़ापाड़ा प्रखंड में एसडीओ प्रभात कुमार हिरणपुर में डीएसई दुर्गानंद झा ने निरीक्षण किया। सभी कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थल पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी क्रमशः मिथिलेश कुमार चौधरी, निशा कुमारी सिंह, शफी आलम, संजय कुमार, उमेश मंडल, मो. सफीक आलम, आलोक वरण केशरी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। वरीय पदाधिकारियों ने इस पूर्वाभ्यास में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी, वैरिफायर, वैक्सीनेटर आदि से उनके दायित्वों व कार्यों के संबंध में जानकारी ली। सभी ने अपने – अपने दायित्वों व कार्यों से अवगत कराया। जिस पर पदाधिकारियों ने संतोष जताया। सत्र स्थल पर कोविड 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन किया जा रहा था। पूर्वाभ्यास में शामिल होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का थर्मल स्केनर से शरीर का तापमान जांचा जा रहा था। वहीं, उन्हें सैनेटाइजर एवं मास्क भी दिया जा रहा था। पदाधिकारियों ने कोविड 19 टीकाकरण सत्र स्थल पर आयोजित पूर्वाभ्यास में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों से उनके मोबाइल पर आएं हुए एसएमएस को भी देखा। अब तक कितने कर्मियों का ड्राई रन हुआ उसकी भी जानकारी ली उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से सभी तरह की आनलाइन गतिविधियों की जानकारी ली।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें