Mahagama news - जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीणों ने समस्या से निदान की लगाई गुहार


ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)। शनिवार को महागामा अनुमंडल मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत घाट गम्हरिया के पंचायत भवन में जिला उपायुक्त गोड्डा के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन मुखिया राजीव कुमार यादव के अध्यक्षता  सम्पन्न हुआ। इस जनता दरवार में पंचायत से दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। 


इस दौरान मुखिया ने क्षेत्र में चल रहे मनरेगा, ग्रीन कार्ड, आवास, पेंशन, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, दीदी बाड़ी, सोख्ता गड्डा सहित अन्य योजनाओं को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा जिसे आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं काअब तक लाभ नहीं मिल सका है वह पंचायत भवन में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से शिकायत भी की इन दिनों प्रखंड कार्यालय में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन को लेकर काफी अनियमितता बढ़ती जा रही है।और कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है।  मुखिया राजीव यादव ने बताया कि इस समस्या को जिले के वरीय पदाधिकारी से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा किसी भी सूरत में दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।   


जनता दरवार में प्रखंड समन्यवक मिथुन कुमार ,वार्ड सदस्य विकाश कुमार, कार्तिक दास, विकास मुर्मू, जहूर आलम, सुफल मरांडी, मोहम्मद हामिद हुसैन, विष्णु रविदास, मकसूद आलम सहित अन्य उपस्थित थे। 

- ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें