Jamtara News: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की





ग्राम समाचार जामताड़ा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा (भा प्र से) की अध्यक्षता में मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंड में संचालित मनरेगा कार्य की पंचयातवार जानकारी ली एवं कार्य की प्रगति को देख कर नाराजगी प्रकट किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके गांव घर में रोजगार उपलबध कराना है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजनाएं संचालित कर रोजगार सृजन सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य में लापरवाही नहीं हो ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा क्रम में वीमेन पीडी, 100 डेज हाउसहोल्ड, पीडी जेनरेशन, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कम्पीलीशन, साॅक पिट, कम्पोस्ट पिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, दीदी बाड़ी योजना, एटीआर अपलोडिंग, वाल राइटिंग, गुड गवर्नेंस काॅम्पलिएंस, स्टेटस ऑफ एडब्ल्यूसी कंस्ट्रक्शन आदि विषयों पर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं की भागीदारी मनरेगा कार्यों में बढाएं। वहीं जियो टैगिंग के पेंडिंग रहने पर निदेश दिया कि रोजगार सेवक भी जियो टैगिंग करें। ताकि पेंडेसी को खत्म किया जा सके। उन्होंने जिले में क्रियान्वित योजनाओं का प्रत्येक सप्ताह चार बिरसा आवास योजना एवं 05 अन्य कल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को ससमय मजदूरी का भुगतान हो, प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।इसके अतिरिक्त मनरेगा से गांव में रोजगार सृजन को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा, बीपीओ एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें