Godda News: चल रहे तमाम योजनाओं की उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक की



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द लंबित योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि लक्ष्य प्राप्ति में सुधार किया जाए। इसमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को चालू योजनाओं की अपने स्तर पर समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के समीक्षा के दौरान कहा कि पंचायतवार जहां पर काम कम किया गया है उनका रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड से टॉप 5 बेड परफॉर्मेंस करने वालों का रिव्यु प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से करें एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी संबंधित प्रतिनिधि 24 जनवरी 2021 को डीआरडीए स्थित सभागार में प्रस्तुत होंगे जहां पर मेरे द्वारा पेंडिंग पड़े कार्यो को लेकर समीक्षा की जाएगी जिसमें आप सभी अपडेट रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत होंगे। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किए गए कार्यों का भुगतान जल्द से जल्द करें।उपायुक्त ने बैठक में ने वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, कुंआ, टीसीबी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियो को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लंबित योजनाओं को ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि योजना का चयन एवं क्रियान्वयन निश्चित समय अवधि में पूर्ण हो इसे सभी बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सुनिश्चित करायें। उपायुक्त ने मनरेगा के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अभी मनरेगा के लिए उपर्युक्त मौसम है अभी काम किया जा सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जल संरक्षण स्कीम को लेकर फोकस करें। जल संचयन को लेकर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा में पेंडिंग स्कीम है उसमें जियो टैग के कारण बहुत सारी योजनाएं अपूर्ण है उसको 2-3 दिनों के अंदर जियो टैग करके सभी योजनाओं को एमआईएस में पूर्ण करें। जिले में बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है जिसको लेकर महोदय ने BDO, CO एवं CDPO से अन्य दिन बैठक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा दीदी बाड़ी योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, शॉक पिट योजना को लेकर भी समीक्षा की गई। इन सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।  उपायुक्त ने वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना को लेकर बोआरीजोर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुंदर डैम के बगल में एक खेल मैदान बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए जो रजिस्ट्रेशन होना बाकी है उन सबका एक सप्ताह के अंदर लिस्ट मंगवा कर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहित सबंधित विभाग के अन्य लोग मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें