Godda News: उपायुक्त ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सिकटिया का निरीक्षण किया





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार सिविल सर्जन गोड्डा  शिवप्रसाद मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज द्वारा गोड्डा जिला अन्तर्गत चल रहे कोविड वैक्सिनेशन को लेकर सिकटिया केंद्र का निरीक्षण कर वैक्सिनेशन को लेकर की गई तैयारियों व चल रहे गतिविधियों का जायजा लिया गया। आज सुबह प्रधानमंत्री द्वारा कोविड टीकाकरण के शुरुआत की घोषणा के पश्चात पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया टीकाकरण केंद्र में एक सफाई कर्मी मनोज कुमार लाहा को कोविड का टीका लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा द्वारा कोविड टीकाकरण लिया गया।  अन्य चिकित्सा कर्मियों में भी कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह का माहौल था। कोविड टीकाकरण लेने हेतु पंक्ति वध चिकित्सा कर्मियों द्वारा अपनी बारी का इंतजार कर कोविड टीकाकरण लिया गया। अभी तक 200 कोविड टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप 140 कोविड टीकाकरण लगाए गए हैं जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया में 60 एवं महागामा स्वास्थ्य केंद्र में 80 कोविड टीकाकरण लगाए गए हैं। अभी तक किसी में भी किसी तरह का कुप्रभाव नहीं दिखा। सभी आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में निगरानी में रहे तत्पश्चात उन्हें अपने कार्य पर जाने की अनुमति दे दी गई। सभी बिना किसी हिचकिचाहट के कोविड टीकाकरण के बाद अपने कार्य में लग गए और जिले वासियों के लिए यह संदेश दिया कि यह कोविड टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है और बिना किसी भय के कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए कोविड टीकाकरण केंद्र पर आएं।उपायुक्त ने जिलावासियों से कोविड वैक्सिन को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सिन सुरक्षित है। ऐसे में किसी भी प्रकार के अफवाहों या गलत खबरों पर ध्यान न दें।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें