Chandan News: धान अधिप्राप्ति के सम्बन्ध में ज्वाइंट रजिस्टार का औचक निरीक्षण

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड अंतर्गत कुसुमजोरी पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति के संबंध ज्वाइंट रजिस्टार भागलपुर विरेंद्र ठाकुर एवं चान्दन सहकारिता पदाधिकारी राजीव रंजन के आलोक में औचक निरीक्षण किया गया था। ज्वाइंट रजिस्टार विरेंद्र ठाकुर के द्वारा न्यू वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार के द्वारा धान अधिप्राप्ति का गोदाम रजिस्टर कांटा एवं धान की नमी इत्यादि को पूरी 

 
गहनता के साथ जांच किया गया, साथ में कुसुम जोरी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार पर लगाए गए आरोप वर्तवान पैक्स कार्यकारिणी सदस्य संजय साह,चैतु कौल के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर धान अधिप्राप्ति में खरीद करने की। जिसे लेकर उपस्थिति पंजी समिति द्वारा निर्गत प्रस्ताव पंजी को मुख्य रूप से निरीक्षण करते देखा गया। तथा निरीक्षक करने आए ज्वाइंट रजिस्टार ज्वाइंट रजिस्टार विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार पर लगाए गए आरोप को अवलोकन के साथ के सभी दस्तावेज को जांच किया गया, लगाए गए आरोप पुर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा साजीश प्रतित होती है,इसे पुनः जांच प्रतिवेदन वरीय 
अधिकारी को प्रस्तुत करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ में यह भी बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साह द्वारा बनाए गए पैक्स भवन निर्माण अधुरा पाया गया है, जानकारी के अनुसार पैक्स भवन निर्माण की राशि समिती के हस्ताक्षर पर निकासी हो चुकी है।इसे भवन निर्माण द्वारा जांच कराते हुए दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सहकारिता विभाग प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद सिंह,व मुकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार प्रबंधक रंजीत कुमार साह एवं कार्यकारिणी सदस्य मीडिया कर्मी के साथ-साथ किसान सुखो यादव, प्रमोद यादव रामचंद्र साह कामदेव साह रामबदन यादव वंश राज दास, चुनचुन यादव, बास्की साह वगैरह मौजूद थे। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें