ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड अंतर्गत चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात चोरों द्वारा एक से एक छोटी बड़ी घटना को अंजाम देते जा रहे है।
जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत भैरोगंज बाजार में बीते रात्रि मंगलवार को अज्ञात चोरों के द्वारा लखन बरनवाल के पान गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति ले गया तथा दिलीप बरनवाल कपड़ा व्यवसाई भैरोगंज निवासी की घर के सामने रोड किनारे रखे ट्रैक्टर का बैटरी खोल कर चंपत हो गया। इस तरह की वारदात कई घरों में देखा गया।
हर दिन की भांति लखन बरनवाल दिन भर अपना रोजी रोटी के लिए गुमटी चलाकर अपना भरण-पोषण करते,और शाम होते ही गुमटी बंद कर अपने घर चले जाते। आज सुबह जब गुमटी खोलने भैरोगंज पहुंचा तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ, सारे सामान बिखरा पड़ा था और मुख्य समान अज्ञात चोरों द्वारा गायब पाया। जब इस वारदात देख सबों ने अपने अपने घर का मुआइयना करने लगे तो कई घरों मैं ऐसी वारदात देखी गई। जबकि घटना आनंदपुर ओपी से लगभग 200 मीटर की है। इस संबंध में लखन बरनवाल एवं दिलीप बरनवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार को दिया। ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि आवेदन को जांच करते हुए अज्ञात चोरों का पता लगा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की वारदात से भैरोगंज के दुकानदार व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें