Bhagalpur news:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान मधुसूदन का किया गया अभिषेक



ग्राम समाचार, भागलपुर। आसरा इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष सह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो बांका देवाशीष पांडेय उर्फ निप्पू पांडेय ने बताया कि मंदार क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर में भगवान मधुसूदन जी का आज आसरा इंटरनेशनल क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा अभिषेक कराया गया। इस अभिषेक के जरिए लोगों ने अश्विनी कुमार चौबे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कोरोना संक्रमित हो गए थे। अभिषेक के समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री श्री चौबे एवं अर्जित शाश्वत चौबे के साथ उनके परिवार के सभी सदस्य पटना एवं दिल्ली से जुड़े रहे। इस मौके पर व्यवसायी राजू सिंह ने कहा कि श्री चौबे ने कोरोना काल मे हम सभी मंदारवासी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं फ़ोन के माध्यम से हमेशा हाल जानते रहे हैं। आज हम सभी शुभचिंतकों का फर्ज की जब हमारे नेता कष्ट में है तो उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्राथना करें। देवाशीष पांडेय ने कहा कि मंत्री अश्विनी चौबे हम सभी के अभिभावक है आज हमारे अभिभावक कोरोना से पीड़ित हैं। जिनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हम सभी ने पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर आसरा इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष देवाशीष पांडेय, राजू सिंह, शिबू साह, ब्रजकिशोर सिंह, राकेश ओझा, विनोद पोद्दार, छोटू साह, रंजीत सिंह, गणेश मुर्मु, नीलमणि, आशीष पंडित, लक्ष्मण झा, मुख्य पुजारी उदय झा सहित पंडा समाज के कई पंडित उपस्थित रहे‌। 

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें