Bhagalpur News:राजद किसान प्रकोष्ठ की बैठक, कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया कृषि बिल – चक्रपाणि


ग्राम समाचार, भागलपुर। अकबरनगर स्टेशन पार्क में सोमवार को किसान प्रकोष्ठ राजद प्रखंड अध्यक्ष अंजीत कुमार की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तीन नया कृषि कानून लाकर कॉरपोरेट घरानों को कृषि उपज एवं आवश्यक वस्तुओं का जमाखोरी करने, बोने से पहले कंट्रेक्ट खेती करवा कर कम कीमत पर उपज खरीदने का समझौता करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी दर समाप्त कर मनमाने तरीके से कृषि उपज को कम कीमत पर खरीदने का खुली छूट दे रही है। ऊपर से 2020 नई बिजली कानून बनाकर किसानों एवं आम जनता के गले में मौत की घंटी बांध दी है। देश में पिछले दिनों से संयुक्त किसान आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को कुचलने के लिए केंद्र सरकार किसानों को बांटने का भ्रम फैलाने और बदनाम करने और दमन करने के सारे हथकंडे को अपनाया है। जिसको विफल करते हुए लाखों किसानों ने नई दिल्ली के सीमाओं पर जमे हुए हैं। जबकि उनकी लड़ाई और तेज होती चली जा रही है। इस आंदोलन में लगभग 4 दर्जन किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है। उनके शहादत से देश भर में किसानों की गोलबंदी बढ़ती जा रही है, तथा तीव्र लड़ाई का रूप धारण करती जा रही है। सभा का संचालन प्रधान महासचिव धीरेंद्र यादव ने किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद मेराज ने कहा कि इस देश में किसानों को उद्योगपतियों के हाथों किसानों को बेचने की साजिश की जा रही है। सभा को मोहम्मद अफरोज आलम, मोहम्मद मंजूर आलम, विनोद मंडल, जेपी यादव, संतोष यादव, सुमन कुमार, निरंजन कुमार, विकेश कुमार, हिटलर चौधरी, प्रमोद यादव, पीकू यादव, हर्ष कुमार, प्रीतम ठाकुर, सुभाष यादव, राकेश यादव आदि ने सभा को संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें