Bhagalpur news:वॉलीबॉल नेशनल रेफरी परीक्षा में बिहार से 5 प्रतिभागियों को मिली सफलता





ग्राम समाचार, भागलपुर।बीते 29 दिसम्बर 2019 से  2 जनवरी 2020 तक केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर (ओडिसा) में आयोजित वॉलीबॉल नेशनल रेफरी परीक्षा में बिहार से 5 निर्णयकों ने सफलता हासिल की है। सफल प्रतिभागियों में अमित सौरभ, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, कोपा, सारण, प्रदीप कुमार एम०आर०डी० उच्च विद्यालय, बाँका, किशोर कुणाल उच्च विद्यालय कन्हौली, बनियापुर, सारण, मुरारी प्रसाद बीएसएनएल पटना और अमिय अभिलाष दत्त केंद्रीय विद्यालय, पूर्वमध्य रेल, समस्तीपुर शामिल हैं। इस बाबत बिहार वॉलीबॉल संघ के महासचिव सह वीएफआई  के डेवलोपमेन्ट कमिटी के अध्यक्ष रामाशीष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सह बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद शंकर राजहंस, कोचिंग सचिव सह स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य  नीलकमल राय, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, रेफरी बोर्ड के चेयरमेन सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, बिहार वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारि डॉ सुनील कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल डॉन, शिवनारायन झा, मृत्युंजय नारायण सिंह, नेशनल रेफरी अनिल कुमार राय, मुरारी सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, संदीप कुमार, चिंटू कुमार, दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं व्यक्त की है। सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी निर्णायक अनुभवी व ऊर्जावान है। आगे राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इनकी सेवा ली जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें