Banka News: ग्राम पंचायतों के पंचायत सरकार भवन कार्यालय में आर०टी०पी०एस० केंद्र संचालित करने का निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना एवं अपर मुख्य सचिव सह मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सरकार भवन/ पंचायत कार्यालय में आर०टी०पी०एस० केंद्र संचालित करने के संबंध में निर्देश दिया गया है। पंचायत राज विभाग से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत अच्छादित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाएं यथा जाती, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु पंचायत कार्यालय/ पंचायत सरकार भवन मे आर०टी०पी०एस० काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त निर्णय के आलोक में सभी कार्यालय सहायकों को आर०टी०पी०एस० केंद्र के संचालन हेतु हैंड्स ऑफ ट्रेनिंग 

जिला आईटी प्रबंधक बांका द्वारा दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बांका को निर्देश दिया गया है कि, वे अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में आर०टी०पी०एस० केंद्रों के सफल संचालन हेतु लगातार पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि, संलग्न विहित प्रपत्र में पंचायत सरकार भवनों/ पंचायत भवनों के आर०टी०पी०एस० केंद्रों पर आवेदन प्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन दिए गए ईमेल आईडी- mitbanka@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बांका जिला अपने अधीनस्थ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएंगे की, प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु भूतल पर एक सुरक्षित कमरा उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही शेल्फ, ट्रंक, अलमीरा, फर्नीचर इत्यादि मूलभूत 

सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। पंचायत स्तरीय आर०टी०पी०एस० केंद्रों पर स्टेशनरी संबंधी सामग्री प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा पंचायत भवनों पर दीवार लेखन करा कर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि, वह पंचायत स्तर पर आर०टी०पी०एस० काउंटर से उपलब्ध कराई जाने वाली जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदनों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रमाण पत्रों के संग्रहण, फाइलिंग एवं ऑफलाइन /ऑनलाइन माध्यम से वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पर्यवेक्षण करेंगे। आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते समय प्रतिनियुक्त कार्यालय सहायकों द्वारा आवेदक का ईमेल आईडी एवं व्हाट्सएप नंबर प्राप्त किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र निर्गत होने के उपरांत आवेदकों के ईमेल आईडी/ व्हाट्सएप नंबर पर प्रमाण पत्रों को प्रेषित किया जाएगा। किन्ही आवेदक के द्वारा मांगे जाने पर इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर निर्धारित पहचान पत्रों के आलोक में उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क होगी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें