Rewari News : बीजेपी चेयरमैन प्रत्याशी पूनम यादव ने अग्रसेन चौक से प्रचार अभियान की शुरुआत की



रेवाड़ी में 27 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए प्रत्याशी अपने चुनाव कार्यालय खोल रहे है। गुरुवार को वार्ड न 17 से बीजेपी प्रत्याशी मीनू ने मुक्तिवाड़ा में अपना चुनावी कार्यालय खोला। इस अवसर पर मुक्तिवाड़ा में एक चुनावी सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमे बीजेपी जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव, चेयरमैन प्रत्याशी पूनम यादव पत्नी बलजीत यादव, सत्यदेव यादव, यशवंत भरद्वाज, सुनील मुसेपुर, अतुल बीरबल समेत बड़ी संख्या में बीजपी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। चुनावी सभा के बाद प्रत्याशी मीनू के साथ प्रत्याशी पूनम यादव और पार्टी जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने वार्ड में डोर टू डोर जाकर जनता से बीजेपी चेयरमैन प्रत्याशी पूनम यादव और वार्ड प्रत्याशी मीनू को जिताने की अपील की। चुनाव प्रचार शुरू होते ही सभी प्रत्याशी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। चुनाव में प्रत्याशी साम दाम दंड भेद की निति अपनाते हुए चुनाव प्रचार करने और जनता से वोट बटोरने में लगे है। इससे पूर्व भाजपा नगर परिषद चेयरपर्सन प्रत्याशी पूनम यादव ने आज भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अग्रसेन चौक से पूरे बाजार में डोर टू डोर अभियान की शुरूआत कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर विशेष रूप से डॉ अरविंद यादव, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला, भाजपा रेवाड़ी से प्रत्याशी रहे सुनील मूसेपुर व जिला अध्यक्ष हुकम यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। बाजार पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव का दुकानदारों व शहर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया ओर  भा ज पा के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया।  शहरवासियों ने भाजपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव ने कहा कि जनता के प्यार और समर्थन की बदौलत ही बीजेपी पार्टी ने जो विश्वास मेरे ऊपर दिखाया है। उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी रेवाड़ी शहर के रुके  विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए पार्टी को अपना आशीर्वाद दें।  मैं विश्वास दिलाती हूं कि पूरे शहर में बिना भेदभाव के विकास कार्य करूंगी और 36 बिरादरी को साथ लेकर चलूंगी।  उन्होंने शहर के लोगों से शहर के विकास कार्य को गति देने  के लिए आगामी 27 दिसंबर को बीजेपी के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन बना कर उनको विजयी बनाने की अपील की।  इस मौके पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, उपाध्यक्ष अजय काटिवाल, उपाध्यक्ष अजय पाटोदा, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, सचिव कुलदीप चौहान, सत्यदेव यादव, रत्नेश बसल, पारिशा शर्मा, डीएम यादव, दीपा भारद्वाज,श्री मति मञुं यादव  महेश स्वामी, दीपक मंगला, रामपाल यादव, पिंकी यादव, नवीन शर्मा ,अनिल अरनेजा, बीरबल वर्मा, सतेन्दर प्रसाद, अग्रवाल, दीपेश भार्गव, विवेक ढींगरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें