Rewari News : एसडीएम बावल मनोज कुमार ने रावमावि बावल (बाल) स्कूल का किया निरीक्षण



रेवाड़ी, 31 दिसंबर। एसडीएम बावल मनोज कुमार ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (बाल) बावल का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने कक्षाओं मे जाकर बच्चों का लर्निंग लेवल जांचा व ऑनलाइन फीडबैक के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने कक्षा नौवी से बारहवीं तक के बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन भी किया। एसडीएम मनोज कुमार ने इस अवसर पर अध्यापको को कहा कि बच्चों की सफलता के लिए अध्यापक गंभीरता से कार्य करें। किसी भी बच्चें का भविष्य बनाना अध्यापक के हाथ में होता है। अध्यापक बच्चों का लर्निंग लेवल जांचकर उसे उसी फिल्ड में जाने के लिए प्रेेरित करें ताकि उच्च कक्षाओं में उसे कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अध्यापको को कडी मेहनत करके बच्चो में शिक्षा का स्तर बढाना चाहिए ताकि बच्चें अपने प्रदेश व देश का नाम ऊंचा कर सकें।एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों से विषय संबधी प्रश्न भी पूछें। उन्होंने स्कूल मुख्यिाओं को निर्देश दिये कि वे विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कटिबद्घ है। स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। एसडीएम मनोज कुमार ने बच्चों के साथ अपने अनुभव भी सांझा किए तथा उन्हें सफलता के गुर भी दिएं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें