ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी नगर परिषद के चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे उम्मीदवारो की दिल की धड़कने बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. ऐसा ही एक चेहरा वार्ड न 20 से उम्मीदवार विजय राव है जो स्वयं पार्षद का चुनाव लड़ने के साथ अपनी धर्मपत्नी को भी चुनाव मैदान में लेकर उतरे हैं. विजय राव ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह छाता है अपनी धर्मपत्नी को नप चेयरमैन प्रत्याशी के तौर पर जिनका चुनाव चिन्ह बस है भाग्य आजमा रहे हैं. रेवाड़ी में चेयरमैन प्रत्याशीयों के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सीधे निर्मला राव चुनावी मैदान में है.
मीडिया से बात करते हुए उम्मीदवार दंपति ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि उनकी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी है जबकि दूसरे उम्मीदवार पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड रहे हैं और अपने अपने मंत्री मुख्यमंत्री को प्रचार के लिए बुलवा रहे हैं पर उससे कोई असर पड़ने वाला नहीं है वे स्वय भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. राव दंपति ने कहा कि वे पिछले काम और विकास के आधार पर जनता उन्हें वोट जरूर करेगी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें