Rewari News : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने बावल क्षेत्र से किसान हुए रवाना



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों में काफी रोष है. जिसके विरोध में किसान बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं और कृषि बिलों को वापस लेने अथवा इनमे संशोधन की मांग को लेकर बार्डर पर डटे हुए हैं. मंगलवार को रेवाड़ी के किसानो ने संगठन नेता राम किशन की अध्यक्षता में दिल्ली की ओर कूच किया. किसान बड़ी संख्या में दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित बावल के बनीपुर चौक स्थित बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए और पुनः कृषि बिलों के विरोध में नारेबाजी करते हुए  इन्हें वापस लेने की मांग की गई. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ फायर ब्रिगेड, वॉटर कैनन और एम्बुलेंस के साथ हाइवे पर बैरीकेड्स लगाए गए थे. दिल्ली में किसान आंदोलन को समर्थन देने रेवाड़ी के बावल क्षेत्र से करीब 40 से 50 किसान 15 से 20 गाड़ियों में बैठकर दिल्ली की और रवाना हुए. यहाँ भी किसानों में कृषि अध्यादेश के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला. किसानो ने सख्त लहजे में सरकार को चेताया है कि या तो इन कृषि विधेयकों को वापस लिया जाए अन्यथा किसान किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. राम किशन ने कहा कि यह आंदोलन किसानो का है किसानों के लिए है इसमे किसी राजनीतिक पार्टी का कोई रोल नहीं है. उन्होंने तीनों कृषि कानूनो को काले बताते हुए इनका विरोध किया है साथ ही कहा कि किसान दिल्ली में जाकर अपना आंदोलन करना चाहते है लेकिन उन्हें बार्डर पर रोका जा रहा है. रामकिशन महलावत ने कहा कि उनका पहला पड़ाव सोहना में रहेगा यहां से भी किसान इकट्ठा होकर उनके साथ दिल्ली कूच करेंगे.
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें