ग्राम समाचार, पथरगामाः- रविवार 20 दिसंबर को तड़के सुबह गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एनएच 133 पर खैर बनी मोड़ स्थित खाली पड़े मकान में एक युवक की लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान बाराबांध निवासी तूफानी महतो का 35 वर्षीय पुत्र कपूरचंद महतो के रूप में की गई।आने जाने वालों ने लाश को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी बलराम रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की तो मृतक के घर वालों ने बताया कि मृतक की पत्नी 10 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी जिससे वह शराबी बन गया था।मृतक को मिर्गी का भी दौरा आता था।मृतक शराब के नशे में धुत होकर जहां-तहां भटकते रहता था।मृतक ने कोई गरम कपड़ा भी नहीं पहना था जिसके चलते लोगों ने अनुमान लगाया कि उसकी मौत ठंड से हो गई है।लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
-ःअमन राज्, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें