ग्राम समाचार, पथरगामाः- गत सप्ताह भर से पथरगामा की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था मजाक बनकर रह गया है।पहले 24 घंटा में प्रत्येक 1 से डेढ़ घंटा के अंतराल पर बिजली का आना जाना लगा रहता था।उसके बाद 2 दिनों से 24 घंटे के अंदर आधा घंटा से 45 मिनट के अंतराल पर बिजली का आना जाना लगा रहा।आज शनिवार का आलम यह है कि प्रत्येक 10 से 15 मिनट के अंतराल पर बिजली के आने जाने का खेल शुरू हो गया है।उपभोक्ताओं को ऐसा महसूस हो रहा है जैसे विद्युत विभाग ने उनके घरों में बल्ब की जगह दीपावली में लगने वाला झालर वाला बॉल लगा दिया है।विद्युत से संबंधित कोई भी कार्य हो पाना असंभव सा हो गया है।इन दिनों बढ़ गई सीतलहरी की चपेट में आने से बचने के लिए बुजुर्गों को हीटर अथवा अलाव तापने के अलावा और कोई रास्ता बचा नहीं है।परंतु विद्युत विभाग वह भी नहीं करने देता है।बच्चे पढ़ लिख नहीं पाते हैं।विद्युत के लगातार हो रहे आवागमन के चलते विद्युत उपकरणों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।लगातार पावर कट होने के बाबत पावर सब स्टेशन पथरगामा से पूछे जाने पर बताया गया कि बसंतराय का पैनल खराब हो चुका है।इस पैनल का केबल तथा मोटर आदि बदला जाना है।विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।परंतु अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की जा सकती है जिसके चलते बसंतराई में एक छोटी सी भी फॉल्ट आने के बाद सीधे 33000 केवी और 11000 केवी ठप्प हो जाता है।जिसके चलते पथरगामा का लाइन बार बार कट रहा है।मालूम हो कि जंक्शन बिजली कंपनी के द्वारा पावर सब स्टेशन के मरम्मत का कार्य किया गया था।परंतु जैसे-तैसे कार्य कर दिए जाने से ऐसा हाल उत्पन्न हो गया है।पैनल की मरम्मत ई के लिए जंक्शन कंपनी को पहले ही बोल दिया गया है परंतु वह अभी तक आकर इसकी मरम्मत ही नहीं कर पाया है।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें