ग्राम समाचार, पथरगामाः- अपराहन 4:30 बजे के आसपास दुर्गा टोला परसपानी निवासी गंगाराम महतो के दोनों पुत्र क्रमशः वशिष्ठ महतो और परमानंद महतो का घर और घर के बगल में रखा हुआ दोनों के धान का पुंज में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।आग इतनी भीषण थी कि लोग इसे बुझाने की हिम्मत नहीं जुुटा पाए। ग्रामीणों ने फोन करके दमकल को मंगाया।दमकल आकर जब तक आग पर काबू पाता तब तक दोनों का घर और धन का पुंज जलकर खाक हो गया।घरवालों के अनुसार लगभग लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गए।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें