ग्राम समाचार, पंजवारा, बांका। पंजवारा पुलिस के AS I मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर आज सवेरे विक्रमपूर के पास एक आँटो से 108 बोतल विदेशी शराब के साथ आँटो चालक को गिरफतार किया है।
ऑटो चालक बलराम कुमार पिता अशोक कुमार सिंह ग्राम तेतरया थाना अमरपूर का रहने वाला है। जो आँटो से शराब लेकर गोबींद्पूर विक्रमपूर रास्ते से जा रहा था । मालूम हो कि कल रविवार को भी पंजवारा पुलीस ने 156 बोतल विदेशी शराब एक आँटो में पकड़ा था लेकीन चालक भाग गया था।
ब्रजेश राठौर, ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें