ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव में बीती रात को मैजिक वैन अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई.चालक बाल-बाल बचे.प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएच 17 भी 9289 मैजिक वैन बीते रात में महेशपुर कोल्ड स्टोर से महुआ लेकर सिंगारसी के रास्ते से गोड्डा जा रही थी.इसी बीच रात में लगभग 8 बजे तालझारी गांव में बैल को बचाने के क्रम में मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे मैजिक वैन चालक गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।घटना की सूचना अहले सुबह पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही एएसआई संतोष कुमार,एसआई लल्लूराम,एसआई टी.एन. राव दल बल के साथ घटना स्थल में पहुँचकर मामले की जानकारी ली.मैजिक वैन में 30 बोरा महुआ लोड था। जिसे वैन के मालिक के द्वारा रात में ही दूसरे वैन में अनलोड कर गोड्डा भेजा गया।मैजिक वैन गोड्डा जिले के सरोनी बाजार की है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मैजिक वैन घटना स्थल में चैकीदार के निगरानी में था।
Pakur News: अमड़ापाड़ा महुआ लदा मैजिक वैन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव में बीती रात को मैजिक वैन अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई.चालक बाल-बाल बचे.प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएच 17 भी 9289 मैजिक वैन बीते रात में महेशपुर कोल्ड स्टोर से महुआ लेकर सिंगारसी के रास्ते से गोड्डा जा रही थी.इसी बीच रात में लगभग 8 बजे तालझारी गांव में बैल को बचाने के क्रम में मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे मैजिक वैन चालक गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।घटना की सूचना अहले सुबह पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही एएसआई संतोष कुमार,एसआई लल्लूराम,एसआई टी.एन. राव दल बल के साथ घटना स्थल में पहुँचकर मामले की जानकारी ली.मैजिक वैन में 30 बोरा महुआ लोड था। जिसे वैन के मालिक के द्वारा रात में ही दूसरे वैन में अनलोड कर गोड्डा भेजा गया।मैजिक वैन गोड्डा जिले के सरोनी बाजार की है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मैजिक वैन घटना स्थल में चैकीदार के निगरानी में था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें