ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में आपात कालीन बैठक जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव के अध्यक्षता में की गई। दिनांक-8 दिसम्बर मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्बंधित काला कानून के विरोध में किसान द्वारा देशव्यपी बंद के समर्थन में झामुमो केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर पाकुड़ जिला में बंद का दिशा-निर्देश तय किया गया है। मेडिकल, एम्बुलेंस एवं इमरजेंसी सेवा छोड़ कर सभी प्रतिष्ठान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, साफु शेख, अमीरुल इस्लाम, अजफ़ारुल शेख, बारीक शेख, कादिर शेख, नूर आलम आदि मौजूद थे।
Pakur News: किसान सम्बंधित काला कानून के विरोध में कल पाकुड़ बंद रहेगा- श्याम यादव
ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में आपात कालीन बैठक जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव के अध्यक्षता में की गई। दिनांक-8 दिसम्बर मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्बंधित काला कानून के विरोध में किसान द्वारा देशव्यपी बंद के समर्थन में झामुमो केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर पाकुड़ जिला में बंद का दिशा-निर्देश तय किया गया है। मेडिकल, एम्बुलेंस एवं इमरजेंसी सेवा छोड़ कर सभी प्रतिष्ठान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, साफु शेख, अमीरुल इस्लाम, अजफ़ारुल शेख, बारीक शेख, कादिर शेख, नूर आलम आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें