Pakur News: अभाविप का धरना प्रदर्शन मैं कॉलेज प्राचार्य ने आकर पी•जी• की पढ़ाई चालू करने का दिया आश्वाशन.


ग्राम समाचार, पाकुड़। के.के.एम कॉलेज मैं पी.जी. की मांग को लेकर अभाविप पाकुड़ ने  लगातार 6 दफ़ा मैं डेपुटेशन दिया था, बीते 7 दिसम्बर को नए प्राचार्य सुनील हेम्ब्रम जी से भेंट कर भी ज्ञापन देकर निवेदन किया था, पर विश्वविद्यालय प्रसाशन व महाविद्यालय प्रशासन से कोई कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला। जिसके कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ ने ये निर्णय लिया था कि आज कॉलेज परिसर मै इस विषय को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी और तब तक करेगी तब तक जब तक महाविद्यालय प्राचार्य या विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पी. जी. की पढ़ाई चालू करने का आश्वासन नहीं दिया जाता। कॉलेज परिसर शुरू किया गया धरना प्रदर्शन मैं पी.जी. की मांग की आवाज़ ओर नारेबाजी कॉलेज प्राचार्य तक अन्ततः पोहुँच गया और उन्होंने आकर धरना मैं बैठे सभी छात्र, अभाविप के कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन खत्म करने को कहा एवं सभी छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आपलोगों का बात विश्वविद्यालय कुलपति तक पोहुचायउँगा ओर जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू इसपर बात करूंगा। इसी विषय मे नेतृत्व दे रहे अभाविप पाकुड़ के जिला संयोजक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रहित, उन्नत शिक्षा व्यवस्था, छात्रों संबंधित समस्याओं को लेकर आवास उठाती आयी है और आगे भी उठाएगी। वही अभाविप के विभाग संयोजक ने बताया कि आश्वासन देने के बाद भी अगर छात्रहित मैं फैसला नहीं लिया गया तो अभाविप फिरसे धरना प्रदर्शन करेगी, जब तक अभाविप के मांगों को नहीं सुना जाएगा तब तक आंदोलन, धरना प्रदर्शन करते रहेगी। अभाविप पाकुड़ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलनरूज ने बताया बिगत बहुत सालों से पाकुड़ मैं पी.जी. की पढ़ाई नहीं होने के वजह से छात्र-छात्राएं या तो दुमका या साहेबगंज जाने पर मजबूर होते हैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए, ओर दोनों ही जगह इतना दूर है और यातायात व्यवस्था सुगम एवं पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण मूलतः छात्रा-बहनों को जाने आने मैं बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता हैं। इस कारण अभाविप बिगत बहुत दिनों से ये मांग कर रही हैं। कॉलेज अध्यक्ष व नगरमंत्री बमभोला उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज प्रशासन, प्राचार्य को बहुत बार डेपुटेशन दिया गया था, यहाँ तक कि विश्वविद्यालय जाकर कुलपति महोदय से भी भेंट कर पी. जी. पढ़ाई की मांग किया गया था, उसके बाबजूद भी कोई छात्रहित मैं प्रतिक्रिया नहीं मिला था, ओर आज उस विषय के कारण ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, पर कॉलेज प्राचार्य श्री सुनील हेम्ब्रम जी ने आकर सभी को आश्वासन देते हुए सभी को धरना प्रदर्शन खत्म करने की बात रखी, इसीलिए आज धरना को समाप्त किया गया लेकिन अगर फिरसे कोई फैसला नहीं आया तो दुबारा आंदोलन व प्रदर्शन करने मे बाध्य होगी विद्यार्थी परिषद। पूरे प्रदर्शन मैं अभाविप पाकुड़ के जिला संयोजक बिकाश कुमार दास, विभाग संयोजक धनंजय साहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलनरूज, विक्की रॉय, नगर मंत्री व कॉलेज अध्यक्ष बमभोला उपाध्याय, नगर कोषाध्यक्ष सुमित पाण्डेय, व कॉलेज के बहुत सारे छात्र अभिषेक राज,आशीष,  राज़,अमित कुमार, दुलाल चंद्र दास, अमित साहा, विशाल भगत, सुलेमान अंसारी, हसन अली, गौरव दुबे आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । 

ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें