ग्राम समाचार, पाकुड़। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग हीरालाल मंडल ने पाकुड़ एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण लिया उन्होंने पाकुड़ विधानसभा के मध्य विद्यालय धनुषपूजा मतदान केंद्र संख्या 396, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 422, मतदान केंद्र संख्या 423 एवं मतदान केंद्र संख्या 424, प्राथमिक विद्यालय शहरकोल मतदान केंद्र संख्या 240 एवं मतदान केंद्र संख्या 241, उच्च मध्य विद्यालय सोनाजोड़ी मतदान केंद्र संख्या 256 का निरीक्षण किया। वहीं, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोड़ाई हिरणपुर मतदान केंद्र संख्या 144 एवं 145, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनाथपुर हिरणपुर मतदान केंद्र संख्या 133, मध्य विद्यालय हिरणपुर लिट्टीपाड़ा मतदान केंद्र संख्या 82 एवं 83 का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल आफिसर बीएलओ उपलब्ध थे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने बीएलओ से विभिन्न फार्मों के संबंध में जानकारी ली अब तक कितने आवेदन किन – किन फार्मों में उपलब्ध हुआ है इस संबंध में पूछा आज कितने फार्म मिली है इसकी भी जानकारी ली उन्होंने सभी बीएलो को फैमली रजिस्टर बनाने को कहा ताकि इससे पता चल सके परिवार के सदस्य की उम्र कब 18 होगी और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा इससे कार्य निष्पादन में आगे भी सहूलियत होगी।निरीक्षण क्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ पाकुड़ बीडीओ मो. सफीक आलम, सीओ आलोक वरण केशरी, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पर्वेक्षक अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Pakur News: संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन ने लिया विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा
ग्राम समाचार, पाकुड़। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग हीरालाल मंडल ने पाकुड़ एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण लिया उन्होंने पाकुड़ विधानसभा के मध्य विद्यालय धनुषपूजा मतदान केंद्र संख्या 396, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 422, मतदान केंद्र संख्या 423 एवं मतदान केंद्र संख्या 424, प्राथमिक विद्यालय शहरकोल मतदान केंद्र संख्या 240 एवं मतदान केंद्र संख्या 241, उच्च मध्य विद्यालय सोनाजोड़ी मतदान केंद्र संख्या 256 का निरीक्षण किया। वहीं, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोड़ाई हिरणपुर मतदान केंद्र संख्या 144 एवं 145, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनाथपुर हिरणपुर मतदान केंद्र संख्या 133, मध्य विद्यालय हिरणपुर लिट्टीपाड़ा मतदान केंद्र संख्या 82 एवं 83 का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल आफिसर बीएलओ उपलब्ध थे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने बीएलओ से विभिन्न फार्मों के संबंध में जानकारी ली अब तक कितने आवेदन किन – किन फार्मों में उपलब्ध हुआ है इस संबंध में पूछा आज कितने फार्म मिली है इसकी भी जानकारी ली उन्होंने सभी बीएलो को फैमली रजिस्टर बनाने को कहा ताकि इससे पता चल सके परिवार के सदस्य की उम्र कब 18 होगी और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा इससे कार्य निष्पादन में आगे भी सहूलियत होगी।निरीक्षण क्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार, संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ पाकुड़ बीडीओ मो. सफीक आलम, सीओ आलोक वरण केशरी, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पर्वेक्षक अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें