ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक लगाए जाने वाले उत्तराधिकारी नामांतरण कैंप के अंतिम दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी कार्रवाई करने का कार्य किया गया। यह कैम्प गोड्डा जिला के इन प्रखंडों में लगाया गया जो इस प्रकार है:-
(1) गोड्डा सदर :- अंचल कार्यालय परिसर भवन,पंचायत भवन- पाण्डुबथान.
(2) पोड़ैयाहाट:- पंचायत भवन-सलैया, पंचायत भवन-तरखुट्टा.
(3) सुंदरपहाड़ी:- कैरासोल, चंदना.
(4) पथरगामा:- पंचायत भवन धपरगामा, पंचायत भवन पीपरा.
(5) महागामा:- पंचायत भवन लोगॉय, पंचायत भवन बसुआ.
(6) मेहरमा:- पंचायत भवन अमौर, पंचायत भवन बलबड्डा.
(7) ठाकुरगंगटी:- पंचायत भवन बुधवाचक, पंचायत भवन पंजराडीह.
(8) बोआरीजोर:- पंचायत भवन लोहंडियाबाजार, पंचायत भवन लीलातारी.
ज्ञात हो कि राजस्व विभाग, राँची द्वारा उत्तराधिकारी नामांतरण ( Successon Mutation ) से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की जा रही है इस संदर्भ में दिनांक-07.12.2020 को मुख्य सचिव, झारखंड सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक में भी उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया गया है। विदित हो कि पंजी-ll में अंकित अधिकांश जमाबंदी रैयतों की मृत्यु काफी पूर्व हो चुकी है एवं अत्तराधिकारी नामांतरण न होने के फलस्वरूप अभी भी जमाबंदी, मृत रैयतों के नाम से ही कायम है। ऐसे में उक्त जमाबंदी रैयतों के उत्तराधिकारियों को बंशावली के आधार पर अन्य सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ उपलब्ध नही कराया जा रहा है। एैसी स्थिति में वर्तमान उत्तराधिकारियों को सही तरीके से उन तक लाभ नही पहुँच पाता है। अतः रैयतों का बंशावली के आधार पर जमाबंदी धारित के आश्रितों का सत्यापन हेतु कर्मचारी, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में ग्राम सभा/कैम्प का आयोजन की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें