ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 17.12.2020 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज , परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेन्द्र कुमार रजक एवं नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा PIU (सड़क सुरक्षा ) के सहयोग से टाउन थाना के मुख्य द्वार पर वाहन जांच अभियान सुबह 11:30 से दोपहर 01:30 तक चलाया गया।जांच के दौरान मुख्य रूप से अनावश्यक वाहन परिचालन करने वाले वाहन चालको को दण्डित किया गया। जिन्होने मास्क ओर हेल्मेट नहीं पहना था। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि घर से जब भी निकलें ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करे तथा मास्क एव हेल्मेट का उपयोग करें। आज के वाहन जांच के रिपोर्ट इस प्रकार हैं।
(1) कुल वाहन जांच-39
(2) कुल चालान-24
(3) कुल राशि वसूली -19,500/-
(4) कुल वाहन जब्त-04*
मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।*
====================
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें