ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत पीडीएस दुकानदार प्रेम रविदास दहगीलवा के द्वारा गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया गया, जिससे लाभुक अपनी लंबी कतार में खड़े होकर पोस मशीन में अंगूठा लगाकर खाद्यान्न उठाव किया, इस बार खदान में उसना चावल मिलने से गरीबों में काफी खुशी देखी गई, इससे पहले गरीबों को सड़े गले अरवा चावल देते थे।
लाचार गरीब खाद्धान उठाव करते हुए बाजारों में ओने पौने दाम में बेच कर ऊंचे दाम पर उसना चावल खरीद कर खाते थे, लेकिन इस बार उचित सरकारी मूल्य पर उसना चावल गेहूं मिलने से गरीब परिवारों में खुशी का माहौल देखा गया। इससे पहले गरीबों को कोरोना के कारण लॉकडाउन के अवधि मार्च से नवंबर तक सरकार द्वारा डबल अनाज के साथ दाल एवं चना मिल रही थी। जो अब नहीं मिलने से मायूसी देखा गया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें