ग्राम समाचार, चांदन, बांका। आज दो मैच खेले गए पहला मैच बोड़ा सुईया और असुढ़ा की टीम के बीच खेला गया!दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था।
बोड़ा सुइयां की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और असोढा के टीम ने कुछ हद तक निर्णय सही भी साबित हुआ, जब असुढ़ा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में सिर्फ 108 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुई बोड़ा सुइया की टीम ने सभी विकेट गंवाते हुए, सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई, जिससे असोढा के टीम 3 रनों से जीत हासिल कर लिया।
असुढ़ा टीम के ओर से मैन ऑफ द मैच कप्तान इंद्रदेव ने 40 रनों के साथ 3 विकेट लिया। इस प्रकार असुढ़ा की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना जगह लगभग सुनिश्चित कर लिया।
दूसरा मैच फिर से बोड़ा सुईया और गौरीपुर के बीच खेला गया दोनों ही टीमें लीग चरण का अपना अंतिम मैच खेल रही थी। जिसमें गौरीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बना लिए। जिसके जवाब में बोड़ा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिससे गौरीपुर का टीम ने जीत हासिल कर लिया। गौरीपुर टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच विकास ने 23 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। गौरीपुर टीम के कैप्टन नेपाल ने 4 विकेट लेकर मैच अपना नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के संयोजक प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार मुख्य आयोजक ओम प्रकाश बरनवाल।
आज के मुख्य अतिथि तयूम अंसारी, हीरालाल कापरी, बीआरसी चांदन के अकाउंटेंट राजीव शर्मा, शिक्षक राजेंद्र दास, एवं बेलहर प्रखंड के शिक्षक रणवीर कुमार, तथा संदीप पांडे, इम्तियाज, शेख इब्राहिम अंसारी, मंटू रमानी, और आदित्य पोद्दार।
अंपायर- शशीकांत, मुकेश राय, मिलन और शरीफ।
रेफरी -: राजेंद्र मिस्त्री और सरफुद्दीन अंसारी।
कमेंट्री-: नीरज सिन्हा, रंजन बरनवाल, शिवनंदन मंडल,
स्कोरर -: हिमांशु पंकज और नंदन!
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
एमपी नेशनल पब्लिक स्कूल नील कोठी और गौरीपुर के भरत पासवान की तरफ से मनोज तिवारी और गौरीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कालेश्वर यादव द्वारा दिया गया।
गौरीपुर की जीत पर पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव द्वारा ₹1001 उनके गौरीपुर टीम के कप्तान को दिया।
अर्धशतक -: के लिए भरत पासवान द्वारा विकास कुमार को ₹151 का पुरस्कार से नवाजा! और इस खेल के संचालक स्व विष्णु लाल मोदी के पौत्र( प्रिंस प्रकाश) ने इस टूर्नामेंट के लगातार सफल संचालन में सभी स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों के सहयोग के लिए सबको धन्यवाद दिया।
कल का पहला मैच कुसुमजोरी और उत्तरी कस्बा वशीला तथा दूसरा मैच कुसुम जोरी और चांदन सुपर स्टार्स के बीच खेला जाएगा।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें