ग्राम समाचार, चांदन,बांका।चांदन हाई स्कूल के मैदान में चैंपियनशिप के 15वें दिन आज 25 वां मैच, चांदन सुपरस्टार्स और बोड़ा सुईया के बीच खेला गया।जिसमें बोड़ा सुइयां ने टॉस जीतकर चांदन सुपरस्टार के कप्तान प्रिंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
चाँदन सुपर स्टार की टीम ने 133 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें प्रिंस के 31 रन 3 छक्के 2 चौके के साथ, रवि के 29 रन 3 चौके,2 छक्के की मदद से 60 बनाए। वही महफिल ने 3 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लेकर 133 रन का लक्ष्य खड़ा किया।
बोड़ा सुईया के टीम ने 133 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए। बिना विकेट गिराए पावर प्ले के साथ 4 ओवरों में 39 रन बना लिए।
पहले विकेट गिरने तक 47 रन की साझेदारी हुई । परंतु पूरी टीम 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही सिमट कर रह गई और यह मुकाबला चांदन की टीम ने 34 रनों से जीत हासिल कर लिया। यह मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा।
चांदन के टीम सनातन ने 43 रनों का योगदान देकर,
मैन ऑफ द मैच के किताब सद्दाम ने 3 ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट लेकर अपने नाम कर लिया!
टूर्नामेंट के संयोजक-: प्रमुख रवीश कुमार और मुख्य आयोजक -:ओम प्रकाश बरनवाल।
आज के मुख्य अतिथि -: राजेंद्र मिस्त्री, बाबुल सिन्हा, राजू यादव , उदय शंकर वर्मा, बेरमो निवासी, कृष्णा लाल बरनवाल, शंभू मिस्त्री, सरपंच गौतम दुबे, तरुण दुबे।
निर्णायक की भूमिका में जय कांत राय, और शिवा यादव, बैजनाथ यादव।
मैच रेफरी-: शशिकांत पोद्दार
स्कोरर-: हिमांशु , नंदन और अमन
कॉमेंटेटर-:अभिनव तिवारी, अमर, वसीम और उज्जवल
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधांशु राय की तरफ से दिया गया।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें