ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी बाजार के दुमका रोड स्थित गैस एजेंसी के निकट तालाब के किनारे रविवार को एक नवजात शिशु का शव पाया गया। मासूम बच्चे के शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, बच्चे को रात्रि मैं ही फेंक दिया गया था।
बच्चे के नाभि में हॉस्पिटल का टैग ही लगा हुआ था। इस घटना की जानकारी बौंसी पुलिस को दे दी गई। तत्पश्चात थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली।
वहीं दूसरी ओर व्यवसाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सह आसरा इंटरनेशनल क्लब के सचिव राजीव सिंह अपने सहयोगी पवन बिहारी, मनोज मिर्धा, एवं विक्की मिश्रा के साथ पहुंच कर पुलिस की उपस्थिति में बच्चे के शव को विधिवत ढंग से बगल में ही नहर के समीप दफना दिया गया ।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें