ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड के रेफरल अस्पताल बौंसी में कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम के द्वारा शुक्रवार को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
साथ ही अस्पताल में मौजूद मरीजों के बीच फल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को हम लोग सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि, आज हम सभी को माननीय अटल जी के दिखाए गए कदमों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया था।
इसके पूर्व उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया और साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर किया। साथ ही रेफरल प्रभारी डॉ संजीव कुमार एवं प्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा चार दिवारी और हाई मास्क लाइट की मांग पर उन्होंने इसे पूरा करने का आश्वासन दिया है और
साथ ही चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की बात की गई है। इसके बाद वह बीमारी की अवस्था में कृष्ण मोहन शाह की हुई मौत और श्याम बाजार स्थित भूत पूर्व मंडल अध्यक्ष नकुल यादव के मौत से आहत शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर, छोटू साह, अभिजीत सिंह, प्रकाश चौधरी, संजीव सिंह, नरेश दास, अभिषेक कुमार, मुन्ना, राजू पांडे, शैलेश चौधरी , निरंजन कुमार, मनमीत कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें