ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर गुड़िया मोर के समीप एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। यह घटना शुक्रवार की है। प्राप्त सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि, स्वर्गीय धनिक लाल मंडल के पुत्र अनिल कुमार मंडल उम्र 40 वर्ष, घर खंजरपुर, थाना जगदीशपुर सदर, जिला भागलपुर के निवासी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि धनिक लाल मंडल अपनी मोटरसाइकिल से श्याम बाजार वाले जमीन के रसीद कटवाने के लिए बौसी अंचल कार्यालय आए थे।
श्याम बाजार से आने के क्रम में प्रखंड स्थित गुड़िया मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वह अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए और जख्मी हो गए। बौसी पुलिस की मदद से उन्हें बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सक उत्तम कुमार ने उसका इलाज किया और बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें