ग्राम समाचार, बौसी, बांका। बौंसी भागलपुर मुख्य मार्ग पर ब्लॉक मोड़ के समीप दो युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सराँय गांव निवासी सुलेन्द्र शर्मा के पुत्र महेंद्र शर्मा उम्र 20 वर्ष एवं राजकुमार साह के पुत्र अभिषेक कुमार उम्र 19 वर्ष सिराँय गांव निवासी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि, दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल से सिराँय गांव से महाराणा हॉट अपने व्यवसाय के काम से जा रहे थे। ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंचने पर अचानक कुत्ते के सामने आ जाने के कारण दोनों युवक मोटरसाइकिल से गिर गए और जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में दोनों युवक बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचे। मौके पर उपस्थित चिकित्सक उत्तम कुमार ने दोनों जख्मी युवक का इलाज किया। बताया जा रहा है कि दोनों को हल्की चोट लगी है। इलाज के बाद दोनों युवक को घर भेज दिया गया।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें