ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौसी प्रखंड के श्याम बाजार हाट में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 15 लीटर अवैध देसी शराब को जप्त किया है, एवं लगभग 100 लीटर ताड़ी फेक दिया गया। सूचना के अनुसार थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह के निर्देश पर एसआई सुधीर सिंह और ससस्त्र बल के साथ इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।
इस अभियान के तहत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक का नाम गुलशन यादव, पिता ज्योतिष यादव, घर ऊपर कैरी तथा दूसरे का नाम बाबूलाल हंसदा ,पिता स्वर्ग देवन हंसदा, घर श्याम बाजार, बताया जा रहा है। गहन पूछताछ के बाद गुलशन यादव को छोड़ दिया गया और बाबूलाल हंसदा को हिरासत में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल हंसदा के पास से ही शराब बरामद हुई थी। सुबह तक इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें