ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। थाना क्षेत्र के नया गांव में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्कर के साथ स्कॉर्पियो वाहन में 14 कार्टून शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर खगडिया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का रहने वाला है। शराब तस्कर की पहचान ज्योति कुमार शर्मा, उम्र 26 वर्ष, पिता सियाराम शर्मा बताई जा रही है। तीन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा । शराब तस्कर ने बताया कि धनबाद से शराब लेकर खगडिया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं शराब वाहन ने नयागांव निवासी मंटू मंडल को धक्का मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद करीब 5 घंटे तक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बाद में स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराकर शराब वाहन को छुड़ाया।
थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि गाड़ी का पीछा कर रहे उत्पाद विभाग की टीम ने जब हाथ दिया तो वह लोग बौंसी की तरफ भागे, लेकिन यहां बौंसी सुखनिया पुल के पास जब बौसी पुलिस ने उन्हें हाथ दिया तब वह नया गांव की तरफ निकल गए। जहां बौसी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्कर को धर दबोचा। उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी में सुप्रिया कुमारी मौजूद थी।
मदन कुमार झा, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें