Bhagalpur news:केक काटकर मनाया गया राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी का जन्मोत्सव


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिला कांग्रेस कमिटि एवं जिला महिला कांग्रेस कमिटि भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी का जन्मोत्सव भागलपुर के विधायक सह नेता, कांग्रेस विधान मंडल दल के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। विधायक श्री शर्मा ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक भागलपुर सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी भारतीय राजनीति में त्याग और बलिदान की एक प्रतिमूर्ति है। यू०पी०ए0 की अध्यक्षता में उन्होंने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार मनरेगा जैसी योजनाओं को लेकर भारत के लोगों को अधिकार सम्पन्न और मजदूरों को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान किया। हम उनके दिर्घायू एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 अभय आनन्द ने कहा कि सोनिया गाँधी जी ने अपनी अध्यक्षा में कांग्रेस को एक नवजीवन प्रदान किया जिसकी वजह से दस वर्षों तक डा0 मनमोहन सिंह को राष्ट्र सेवा का अवसर मिला एवं देश को कई कल्याणकारी योजनाएं मिली। जिला कांग्रेस की महिला अध्यक्षा कोमल सृष्टि ने सोनिया जी के दीर्घायू जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सुनन्दा रक्षित, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, संजय कुमार सिन्हा, रविन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, अभिमन्यु यादव, उषा रानी, बेबी नाज, सोइन अंसारी, नुसरत प्रवीण, अशफाक मेहदी, भीम यादव, बाबर अंसारी, परवेज अंसारी, बेचन दास, विनोद रजक, रवि हरि, अजय कुमार झा, बंटी दास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें