ग्राम समाचार,भागलपुर।अकबरनगर थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शराब न पीने की शपथ ली। साथ ही सरकार की इस योजना को सफल बनाने का संकल्प भी लिया। थाना परिसर में रतनलाल ठाकुर के द्वारा पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी गई।
शपथ में कहा गया कि अब वे शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। साथ ही सरकार इस योजना को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग करेंगे। साथ ही शराब बंदी को शत प्रतिशत लागू करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने सम्बन्धित शपथ दिलाई।
इस शपथ ग्रहण समारोह में एएसआई मनोज मेहता, विद्या नाथ प्रसाद, शेषमुनि सिंह, थाना मैनेजर विक्रम कुमार, राकेश कुमार सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस कर्मियों ने सरकार की इस योजना की सराहना की तथा बताया कि इस योजना के कारण अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी। बाद में सभी कर्मियों ने इस आशय का एक शपथ पत्र भी भरा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें