Bhagalpur news:उपमुख्यमंत्री से मिले भाजपा विधायक, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहपुर के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने गुरुवार को बिहार के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिलकर बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि बिहपुर विधानसभा बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कोशी एवं गंगा नदी प्रत्येक वर्ष तबाही मचाते रहते हैं। इसलिए इलाके को सुरक्षित करने के लिए कोशी बांध एवं गंगा बांध को कारगर से मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अपेक्षा करता हूं कि बिहार सरकार की अहम भूमिका होगी। इधर बिहपुर मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी, विधायक मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव कुमार, आईटीआई सेल के संतोष कुमार, सावर्न कल्याण झा, चंद्रकांत चौधरी, सत्य प्रकाश झा, भोला कुमर सहित कई भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें