ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका। आज परसरमा सुपौल में खेले गए मैच में बाराहाट की बेटी रूपा और दीपा ने बहतरीन खेल का प्रदर्सन करते हुए झारखण्ड की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त किया।ज्ञातव्य हो की बिहार टीम के कप्तान के रूप में खेलते हुए नवाद57रन की पाली खेली रूपा ने भी15रन की महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दीपा को आयोजक की ओर से5600सौ रूपया देकर सम्मानित भी किया गया।दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रो विश्वजीत सिंह, लोहा सिंह, बिनय कुमार कापरी, समीर सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए दोनो के उज्वल भविष्य की कामना की।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें