ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका। बिहार राज्यस्तरीय महिला हरी दा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला बिहार ग्रीन एवं बिहार रेड के मध्य खेला गया। बिहार ग्रीन के कप्तान अपूर्वा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया। प्रीति और खुशबु ने कप्तान के निर्णय को सही साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। प्रारंभिक बल्लेवाजी करते हुए प्रीति ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 38 ओवर में 58 रन की पारी खेली। हलाकि खुशबु ज्यादा रन नहीं बना सकी। लेकिन प्रीति का भरपूर साथ निभाया।
खुशबु ने 14 गेंद पर 7 रन बनाए।कप्तान अंशु अपूर्वा ने 19 गेंद पर 20 सोनी कुमारी ने नॉट आउट रहते हुए 45 रन मात्र 38 गेंद पर बनाया, अंजना बसंत ने 4, सपना ने 1 विनीता ने 1 रन बनाए और नॉट आउट रही।इसतरह बिहार रेड को 163 रन बनाकर 164 रन बनाने की चुनौती दी। टीम रेड की ओर से निवेदिता ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट संध्या वर्मा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट एवं अनामिका ने 3ओवर 24 रन देकर 1 विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार रेड की टीम मात्र 153 रन पर सिमट गई और हार का सामना करना पड़ा। हरी दा मेमोरियल बिहार स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर आखिरकार बिहार ग्रीन का कब्ज़ा हुआ। समारोह का मुख्यातिथि पूर्व सांसद पुतुल कुमारी जी थी। जिनके कर कमलो द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें