Banka News: समाहरणालय सभागार बांका में हुई आंतरिक एवं राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक

 ग्राम समाचार ,बांका। आज जिला पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार बांका में आंतरिक एवं राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षात्मक बैठक में नाप-तोल, खनन विभाग, नगर परिषद बांका, नगर पंचायत अमरपुर, विद्युत विभाग इत्यादि की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग से राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व से संबंधित बैठक में जिला पदाधिकारी बांका द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को लगान वसूली का निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया गया।



 ऑनलाइन दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदन का भी ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचलों में रोस्टर तैयार कर हल्कावार शिविर आयोजित कर लगान वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद से संबंधित मामले का प्रत्येक शनिवार को थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी की संयुक्त बैठक में मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विभाग के स्वामित्व वाली भूमि का पहचान कर यदि अतिक्रमित हो तो अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें