Banka News: अतिक्रमण से संबंधित मुद्दों को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

 ग्राम समाचार, बांका। आज 15.12.2020 को जिला पदाधिकारी बांका के कार्यालय में उप विकास आयुक्त बांका, अपर समाहर्ता बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका, सिविल सर्जन बांका, जिला कृषि पदाधिकारी बांका, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बांका, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बांका, कार्यपालक अभियंता एनएच बांका, अंचलाधिकारी बांका के साथ जिला अंतर्गत अतिक्रमण से संबंधित मुद्दे पर समीक्षा बैठक की गई।



 सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान बांका, से उनके विभाग की भूमि कहां-कहां अतिक्रमित है की जानकारी लेने पर बताया गया कि ललित गिरीश्वर मध्य विद्यालय, अलीगंज के पास 20 डिसमिल जमीन है जिसमें 3 डिसमिल रोड के किनारे अतिक्रमण है। जबकि जिला प्रशासन के स्तर पर सरकारी भूमि पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने हेतु व्यापक रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिला पदाधिकारी बांका द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि 2 दिनों के अंदर अपने विभाग की स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमित भूमि की सूची अनुमंडल पदाधिकारी बांका को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बांका एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका को निर्देशित किया गया कि बांका जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों की स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु इसकी नापी कराकर संबंधित को नोटिस निर्गत कर नियमानुकूल अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही को सुनिश्चित करें।



 बांका शहर के गांधी चौक एवं पीएचईई कैंपस पर अवस्थित रोड के किनारे बॉडी के निकट धार्मिक संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु 7 दिनों के अंदर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बांका को दिया गया। कार्यपालक अभियंता एनएच बांका को एनएच गांधी चौक से जगतपुर अस्पताल बांका तक रोड का नए सिरे से नापी कराने का निर्देश दिया गया। रोड के किनारे स्थायी अतिक्रमित संरचनाओं पर लाल रंग का चिन्ह अंकित करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बांका को निर्देश दिया गया की नगर परिषद कि अतिक्रमित स्थायी एवं अस्थायी भूमि की सूची उपलब्ध कराने एवं इसके अलावा शहर को साफ सुथरा बनाए रखने हेतु जहां-जहां कूड़ा कचरा का जमाव है उसे अविलंब हटवाने का निर्देश दिया गया, साथ ही वार्ड वार अतिक्रमण अभियान चलाकर अधिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकान को चिन्हित कर जुर्माना वसूल करने का एवं कचरा कलेक्शन ठीक कराने एवं स्ट्रीट चालू अवस्था में रहे इसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन बांका को स्वास्थ्य विभाग की स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमित भूमि की अंचलवार सूची तैयार कर संबंधित अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बांका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग के अतिक्रमित भूमि के संबंध में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बांका के द्वारा बताया गया कि उनके विभाग की पांच रोड जिनमें भागलपुर बांका रोड, ठाकुरबाड़ी से आई बी रोड, आई बी रोड से सर्किट हाउस होते हुए विजय नगर चौक तक, विजय नगर चौक से डीएचएमएस तक तथा बांका कटोरिया रोड से संथाल परगना को मिलने वाली लिंक रोड को 2 दिनों के अंदर नापी कराकर संबंधित अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त बांका के द्वारा बताया गया कि बौंसी प्रखंड अंतर्गत बौंसी पुराना अस्पताल के निकट एवं अमरपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरामा में चार पांच एकड़ की कुछ भाग एवं जिला परिषद कार्यालय बांका के पास जिला परिषद के भूमि अतिक्रमित हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बांका से समन्वय स्थापित कर उक्त अतिक्रमण भूमि की नापी करवा कर संबंधित को नोटिस निर्गत करें एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें