Rewari News : कुलपति ने डॉ. रशमी पुन्डीर को रसायन विभागाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा



इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी के कुलपति प्रो.एस.के.गक्खड़ ने विश्वविद्यालय के रसायन विभाग का कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र से प्रतिनियुक्ति पर डॉ. रशमी पुन्डीर को विभागाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है। कुलपति महोदय ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. पुन्डीर को यह कार्यभार सौंपने से विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में तेजी आएगी और उन्हांेने कहा कि उनके अनुभव से विभाग से सम्बन्धित अध्यापकों और विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। इस पर प्रो. पुन्डीर से कुलपति महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसको मैं अपनी पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी व पूरी कर्तव्यपरायणता के साथ निभाउंगी। इससे पूर्व डॉ. पुन्डीर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के रसायन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त दिनांक 10 अगस्त, 2004 से कार्यरत है। उन्होंने 24 शोधपत्र प्रकाशित किए है। उनके मार्गदर्शन में 3 विद्यार्थी पी.एचडी कर चुके है और 3 विद्यार्थी पी. एचडी. कर रहे है। इसके अतिरिक्त वह 15 सम्मेलन/सेमिनार/कार्यशाला आदि में सम्मिलित हुई है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें