रेवाड़ी, 12 नवंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने वीरवार को ढालियावास गांव में प. योगेन्द्र पालीवाल की स्मृति में सांझी छतरी व पालीवाल मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, ढालियावास सरपंच कान्ता देवी, शीतला माता साईन बोर्ड के सदस्य प. अशोक जोशी, किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामपाल, हिमांशु पालीवाल, प्रीतम चौहान, राव शिवरतन, बलजीत सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण हो जाने पर महिला कॉलेज की छात्राओं को आने-जाने में सुविधा होगी तथा सुरक्षा की दृष्टिï से भी यह मार्ग उचित है क्योंकि यह रास्ता शहर के बाईपास से कनैक्ट होता है, जिससे गांव के लोगों भी परेशानी नहीं होगी और यह मार्ग छात्राओं के कॉलेज जाने के लिए भी छोटा रास्ता होगा। उन्होंने बताया कि यह मार्ग पंचायत विभाग द्वारा बनाया जाएगा, जिस पर लगभग 48 लाख रूपए किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का नाम पालीवाल मार्ग रखने से उनको सच्ची श्रद्घाजंलि होगी। वे निरंतर मानव सेवा में विश्वास रखते थे और आगे आकर लोगों की सेवा करते थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें