रेवाड़ी के करनावास गांव में माइनर टूटने से किसानो की सरसों की फसल ख़राब होने का मामला सामने आया है। किसान संदीप कुमार ने बताया कि गांव करनावास में उनकी छह एकड़ कृषि योग्य भूमि है जिसमे उन्होंने सरसों की फसल की बिजाई की हुई थी और फसल भी कुछ बड़ी होने लगी थी लेकिन बीती रात नहर ओवर फ्लो होने से अचानक नहर की माइनर टूट गई और उनके खेत में पानी भर गया जिस कारण कई एकड़ में लगी सरसों की फसल नष्ट होने का अनुमान है। किसान संदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही यहीं ख़त्म नहीं होती सूचना दिए जाने के बाद भी नहर को ठीक नहीं किया गया है जिस कारण पानी खेतो में जमा हो रहा है उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी इसी तरह गांव से गुजरने वाली छोटी नहर की माइनर टूटने से पानी का रिसाव हुआ और फसल बर्बाद हुई थी। जिसकी शिकायत सीएम विंडो पर की गई थी लेकिन तब भी कोई मुआवजा नहीं मिला था और आज भी वैसी स्थिति से गुजर रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है जिससे निराश होकर पीड़ित किसान ने मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है। पीड़ित किसान ने नहर विभाग के अधिकारियो और गार्ड पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित किसान ने दोषी अधिकारियो और कर्मचारियों पर कार्यवाही के साथ सरकार और प्रशासन से भविष्य में दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसकी भी मांग की है।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : करनावास गांव में माइनर टूटने से सरसों की फसल बर्बाद, सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें